PUBG लाइट गेम अब 29 अप्रैल को पूरे विश्व में होगा बंद, कंपनी नें जारी की सूचना
गेम आजकल दूनिया मे हर कोइ खेल रहा है। 8 से 10 साल तक के बच्चे खुब गेम खेलना पसंद करते है। पिछले कुछ सालों से पबजी के दिवाने पूरे विश्व में फैले हुए है,और बड़े सन से खेलना पसंद कर रहे है। मगर पबजी मोबाइल और पबजी लाइट को भारत सरकार ने पिछले साल भारत में बैन कर दिया था। PUBG Lite को कम रैम और स्टोरेज वाले फोन के लिए खास तौर पर बनाया गया था। अब कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि PUBG Lite की सेवाएं 29 अप्रैल से पूर्ण रूप से बंद की जा रही हैं। प्लेयर स्पोर्ट पेज को 29 मई तक बंद कर दिया जाएगा।
इस गेम को बंद करने को लेकर कंपनी ने एक बयान जारी किया है। बयान में कंपनी ने कहा है की, ‘हमने बहुत विचार-विमर्श के बाद एस गेम को बंद करने का निर्णय लिया है। वैसे कंपनी ने पबजी गेम के लाइट वर्जन को बंद करने के लिए इसके पीछे का कारण नहीं बताया है।कंपनी के अपने इस बयान के एक दिन पहले ही lite.pubg.com को बैन लगा दिया था। अब ऐसे में जिन लोगों के फोन में PUBG Lite पहले से इंस्टॉल है वो कुछ दिनों तक गेम का मजा ले सकते है। वहीं अब नए यूजर्स गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते है।
आपको पता होगा की भारत में पबजी गेम पर बैन लगा हुआ है और कंपनी वापसी की लगातार कोशिश कर रही है एक बार फिर मार्केट में गेंम को लाने की। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पबजी मोबाइल की भारत में जल्द ही वापसी होने वाली है। इसके लिए सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है, मगर कंपनी के ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दिया गया है।