जल गई सलमान की ट्यूबलाइट
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का फर्स्ट लुक सामने आया है.
इसे देखकर ऐसा लगता है कि सलमान फौजी का किरदार निभा रहे हैं.
फर्स्ट लुक में सलमान ने बंदूक और बैग टांगा हुआ है.
यह भी पढ़ें; अक्षय कुमार ने गिराया ओलम्पिक का स्टैण्डर्ड, कहा- पदक नहीं, पैसे दो
डायरेक्टर कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक को जारी किया.
सलमान के इस लुक ने फैंस की बेकरारी बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें; 58 की हुईं मैडोना, जन्मदिन मनाने पहुंची क्यूबा
ट्यूबलाइट में सलमान के साथ चायनीज एक्ट्रेस Zhu Zhu नजर आएंगी.
सुपरस्टार सलमान ने पूरी की लद्दाख शूटिंग
सलमान ने फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग लद्दाख में तय शेड्यूल से एक दिन पहले ही पूरी कर ली थी. जिसकी खुशी में सलमान ने पार्टी भी की.
सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. साथ ही यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है.
यह भी पढ़ें; फडनवीस के सपने पर आमिर की नज़र, पांच साल में करेंगे पूरा
फिल्म के डायरेक्टर हैं कबीर खान जिनके साथ सलमान ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सलमान खान की ट्यूबलाइट भी अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें; रुस्तम के बाद अब अगले साल 15 अगस्त को ‘क्रैक’ करने की तैयारी में अक्षय
डायरेक्टर कबीर खान ने कहा कि यह काफी मुश्किल भरा शेड्यूल है, लेकिन शानदार है.
शूटिंग के दौरान सलमान और लूलिया ने बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा से मुलाकात भी की थी.