फडनवीस के सपने पर आमिर की नज़र, पांच साल में करेंगे पूरा
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक सपना है जो बेहद ही खास है.
आमिर महाराष्ट्र में पानी की कमी की समस्या को पांच साल के अंदर खत्म करना चाहते हैं.
उन्होंने सत्यमेव जयते वाटर कप अवार्ड 2016 के फंक्शन के दौरान यह बात कही थी.
यह भी पढ़ें; रुस्तम के बाद अब अगले साल 15 अगस्त को ‘क्रैक’ करने की तैयारी में अक्षय
यह कॉम्पटिशन कई गावों के बीच में होता है.
इसमें पानी की कमी की समस्या सुलझाने और उसे कैसे बर्बाद होने से बचाया जाए के बारे में बताया जाता है.
आमिर खान और पानी फाउंडेशन
टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ की टीम, आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने ‘पानी फाउंडेशन’ बनाया है.
यह फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ मिलकर पानी की समस्या से निपटने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें; शाहरुख से रणवीर बोले, तू मेरे सामने, मैं तेरे सामने… इसके बाद मिला जबरा जवाब
इस कॉम्पटिशन का पहला प्राइज 50 लाख रूपए, कोरेगांव तहसील के वेलु गांव को दिया गया.
जबकि 30 लाख रूपए का दूसरा प्राइज संयुक्त रूप से अम्बेजोगई तहसील के खापरटोने गांव और कोरेगांव तहसील के जयगांव को दिया गया.
तीसरा प्राइज 20 लाख रुपए का वारूद तहसील के वाथोदा गांव और रानी ठंडा तहसील के अम्बेजोगाई गांव ने जीता.
यह कॉम्पीटिशन 20 अप्रैल से पांच जून को हुआ था.
सभी गांवों को पानी की बचत और उसे इस्तेमाल करने के तरीकों से उन्हें जज किया गया था.
आमिर के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी महाराष्ट्र को सूखा मुक्त देखना चाहते हैं.
आमिर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि महाराष्ट्र को ऐसा मुख्यमंत्री मिला जो इस समस्या को जड़ से खत्म करना चाहता है.