58 की हुईं मैडोना, जन्मदिन मनाने पहुंची क्यूबा
हवाना। पॉप स्टार सिंगर मैडोना सोमवार को क्यूबा के दो दिवसीय दौरे पर हवाना पहुंचीं।
वह अपना 58वां जन्मदिन मनाने के लिए हवाना पहुंची हैं।
उनके साथ बच्चे, परिवार और करीबी मित्र भी हैं।
यह भी पढ़ें; फडनवीस के सपने पर आमिर की नज़र, पांच साल में करेंगे पूरा
मैडोना स्थानीय समयानुसार शाम को लगभग पांच बजे निजी विमान से हवाना पहुंचीं। वह मंगलवार को क्यूबा के संगीत के साथ बड़ी पार्टी का लुत्फ उठाएंगी और हवाना में ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगी।
यह भी पढ़ें; शाहरुख से रणवीर बोले, तू मेरे सामने, मैं तेरे सामने… इसके बाद मिला जबरा जवाब
सिंगर मैडोना ने शुरू की तैयारियां
मैडोना ने कुछ दिन पहले ही अफ्रीका में अपने जन्मदिन की तैयारियां शुरू कर दी थीं, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ डांस किया और विभिन्न रीति रिवाजों का लुत्फ उठाया।
गौरतलब है कि क्यूबा लोकप्रिय हस्तियों का मनपसंद स्थान बना हुआ है।