किसानों के बीच में पैठ बनाने में जुटी कांग्रेस, इन दो जिलों में बढ़ाई अपनी सक्रियता

कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसानों के साथ दिख रही कांग्रेस अपनी पैठ मजबूत करने में लगी हुई है। पार्टी अपनी रणनीति के तहत ही किसानों के बीच सक्रियता बढ़ाने में लगी है। बात की जाए किसान बाहुल्य जिलों की तो ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का गुरुवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा तय किया गया है।

वहीं कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी अभी से ही तैयारियों में लगी हुई है और चुनौतियों से निपटने की उसकी कवायदें जारी हैं। कांग्रेस ने किसानों के असर वाले और विधानसभा के लिहाज से दो बड़े जिलों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार पर अपनी निगाहें रखी हैं। पार्टी यहां किसानों के अंसतोष को हवा दे रही है। ज्ञात हो कि बीते चुनाव में दोनों ही जिलों में पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा था।

LIVE TV