बुलंदशहर गैंगरेप पर CM अखिलेश इस्तीफ़ा दें, सीबीआई जांच हो

बुलंदशहर में गैंगरेपलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गैंगरेप मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।

बुलंदशहर में गैंगरेप पर भाजपा का रुख

पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार इस शर्मनाक व दर्दनाक वारदात में कार्रवाई करने में नाकाम रही है।”

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वह राज्य को सही प्रशासन देने में विफल रहे। इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।”

उन्होंने कहा, “पार्टी व केंद्र सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। हम केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे व मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली-कानपुर राजमार्ग पर शुक्रवार रात आठ सशस्त्र लोगों ने एक कार को रुकवाया और उसमें सवार परिवार की 38 वर्षीया महिला व उनकी किशोर बेटी को खींचकर ले गए तथा उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

परिवार के अन्य सदस्यों को इस दौरान बांध दिया गया था।

LIVE TV