चक्रवात अम्फान: गृहमंत्री ने की ममता से बात,दिया मदद करने का भरोसा…
नई दिल्ली। दुनिया में एक तरफ कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है,तो वहीं भारत में चक्रवाती तूफान अम्फान के आने की चेतावनी जारी कर दी गई है।आपको बता दें यह तूफान हुदहुद से भी ज्यादा नुकसानकारी साबित होगा। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बातचीत की।
Home Minister Amit Shah has also spoken to Odisha Chief Minister Naveen Patnaik and reviewed the preparedness. He again reiterated that Central Government is ready to provide any support needed from them by both the affected states: Ministry of Home Affairs (MHA) https://t.co/dpy6a5f5RS
— ANI (@ANI) May 19, 2020
DWR तकनीक से कर रहे हैं ट्रैक
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खांड़ी में उठा सुपर साइक्लोन अम्फान अगले छह घंटे में अपना रूप बदलेगा. इस दौरान वह कमजोर हो सकता है. लेकिन उसके कुछ घंटों बाद यह यह अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अब विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में डॉप्लर वेदर रडार (DWR) तकनीक के जरिए इस तूफान को लगातार ट्रैक किया जा रहा है।
सात साल बाद पहली बार रिकॉर्ड तोड़ आई सोने में उछाल, कीमत जानकर उड़ जाएगे आपके होश
India Meteorological Department (IMD) has issued a warning to suspend all fishing activity in West Bengal and Odisha till May 20, in the wake of super cyclone #Amphan; Visuals from Odisha’s Bhadrak, one of the 6 districts expected to be affected due to the cyclone pic.twitter.com/ZJnsZ2bYGW
— ANI (@ANI) May 19, 2020
समुद्र के किनारे की गई अस्थायी फेंसिंग
पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में ताजपुर में रहने वाले लोगों ने चक्रवात के मद्देनजर समुद्र के किनारे अस्थायी फेंसिंग की है. सुपर साइक्लोन अम्फान के मद्देनजर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 मई तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को निलंबित करने की चेतावनी जारी की है.।
Kendrapara, Bhadrak, Balasore, Mayurbhanj, Jajpur & Jagatsinghpur districts to be most affected. We are expecting it will cross land by becoming a very severe cyclonic storm: Umashankar Das, Deputy Director, IMD Bhubaneswar, Odisha on #AmphanCyclone pic.twitter.com/9inHnhbtjq
— ANI (@ANI) May 19, 2020
बता दें कि चक्रवाती तूफान मंगलवार शाम तक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। भारतीय मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। बताया गया है कि चक्रवात के चलते ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है।