सात साल बाद पहली बार रिकॉर्ड तोड़ आई सोने में उछाल, कीमत जानकर उड़ जाएगे आपके होश

लॉकडाउन 4 के पहले दिन सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत ऑलटाइम हाई  47067 रुपये पर पहुंच गई थी। यह रिकॉर्ड भी आज टूट गया।  24 कैरेट सोने का भाव सोमवार सुबह 881रुपये उछल कर 47948 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं चांदी में  2480 रुपये का बड़ा उछाल आया। दोपहर तक सोने के भाव में थोड़ी सी नरमी आई, लेकिन रिकॉर्ड बरकरार रहा। 10 ग्राम सोना कारेाबार के अंत में 47861 रुपये पर था। वहीं चांदी की चमक और तेज होकर 3085 रुपये उछल गई। चांदी  48120 रुपये प्रति किलाग्राम पर पहुंच गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 18 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

वायदा बाजार में भी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 479 रुपये बढ़कर 47,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 479 रुपये या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 12,881 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 469 रुपये या 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,038 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 9,121 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,773 डॉलर प्रति औंस हो गया।

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में लाभ

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी चार प्रतिशत की तेजी के साथ 48,585 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 1,867 रुपये या चार प्रतिशत की तेजी के साथ 48,585 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 8,285 लॉट के लिए कारोबार हुआ।वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 3.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.71 डॉलर प्रति औंस हो गया।

LIVE TV