डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा-10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून के आखिरी माह तक…

उत्तर प्रदेश। कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन जारी किया गया है,जिसके चलते सभी स्कूल,कॉलेज बन्द कर दिया गया है.वहीं सभी छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए ऑनलाइन चलाई जा रही है।जिन छात्र-छात्रों का 10वीं और 12वीं की परीक्षा हो चुकी है उन्हें परिणाम का इंतजार है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यूपी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे जून माह के अंत तक जारी किए जा सकते हैं. यह जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 5 मई से शुरू हो गया है. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कापियों के मूल्यांकन में काफी देरी हो रही है।

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि 5 मई से प्रदेश के केवल 20 जिलों में जो ग्रीन जोन में आते हैं, कापियों का मूल्यांकन जारी है. ऑरेंज जोन के 36 जिलों में कापियों की जांच 12 मई से शुरू की जाएँगी. अंत में रेड जोन की कापियों का मूल्यांकन करवाया जायेगा. उसके बाद जून के अंत तक नतीजे जारी किये जा सकेंगें।

कोरोना कहर:विराट कोहली ने मुम्बई पोलीस की इस तरह की सहायता…

डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना के काल में शैक्षिक गतिविधियों का संचालन करना अत्यंत दुष्कर और चुनौतीपूर्ण कार्य है. इस संकट काल में इस चुनौती पूर्ण कार्य के लिए प्रदेश के स्कूलों और  कालेजों के अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों में भी अप्रैल माह से ही ऑनलाइन सत्र चल रहें हैं. व्हाट्सएप के माध्यम से वचुर्अल क्लासेस चलाये जा रहें हैं. इससे सत्र को नियमित करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा इस प्रक्रिया से एक नया कांसेप्ट डेवलप हुआ है।

 

एक सवाल के जवाब में डॉ. शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में ऑनलाइन टीचिंग को और अधिक प्रमोट किया जायेगा. यह कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का सकारात्मक पक्ष है. यह पूंछने पर कि ऑनलाइन टीचिंग में कुछ बच्चों को दिक्कते आ रहीं हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. ये एक दो स्कूलों का बहाना मात्र है. ऑनलाइन टीचिंग में बच्चों का काफी लगाव है. वे टीवी और मोबाइल देखते हैं अब उसके माध्यम से पढ़ाई भी कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं है।

LIVE TV