आज होगी सीएम की बैठक, लॉकडाउन के मुद्दे पर हो सकती है बात…

लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन – 2 लागू है। आज देश के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत होनी है। इसके साथ ही वह आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे। कुछ राज्य के सीएम लॉकडाउन को बढ़ाना चाहते हैं।

 

आज होगी सीएम की बैठक, लॉकडाउन के मुद्दे पर हो सकती है बात...

बैठक में शामिल हुए केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड-19 स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में भाग ले रहे हैं।

बैठक से नदारद हैं पिनराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि केरल ने अपने सुझाव लिखित रूप में दिए हैं। बैठक में केरल के मुख्य सचिव भाग ले रहे हैं।

आज की बैठक में तीन बिंदुओं पर होगी चर्चा
सूत्रों का कहना है कि सोमवार को प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली चौथी बैठक में तीन बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है। पहला प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा और कंटेनमेंट के कदम, दूसरा गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल को जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन और तीसरा लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर चर्चा।

 

LIVE TV