
इस लॉकडाउन की स्थिति में जब हर जगह सब बंद है तो लोगों को पुराने सीरीयल से टीवी की दुनिया रुबरु कराया जा रहा है. लोगों की डिमांड पर रामायण का प्रसारण हुआ और दर्शकों ने दिल से इसका स्वागत किया. इसके बाद महाभारत और शक्तिमान का भी प्रसारण हुआ जिसकों लोगों ने खूब पसंद किया है. अब आप सबको हंसाने के लिए लगभग दो दशक पुराने टीवी शो ‘ऑफिस ऑफिस’ की एक बार फिर से टीवी पर वापसी हो रही है. इस शो में हिंदी सिनेमा के महान कलाकार पंकज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह शो अपने समय में भारत के दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार को व्यंग्यात्मकपूर्ण तरीके से परोसने के लिए बहुत लोकप्रिय हुआ था. अब कोरोना वायरस की महामारी के ऐसे समय में लोगों को जब हंसी के ठहाके लगाने की बहुत जरूरत है, ऐसे में ये शो फिर से टीवी पर लोगों का मनोरंजन करता हुआ नजर आएगा.

सरकारी दफ्तरों के भ्रष्ट माहौल को शानदार तरीके से लिखने का काम अश्विनी धीर ने किया है। अश्विनी धीर को सन ऑफ सरदार, अतिथि तुम कब जाओगे?, गेस्ट इन लंदन जैसी फिल्मों के निर्देशन और लेखन के लिए जाना जाता है। वहीं इस शो का निर्देशन राजीव मेहरा ने किया है। राजीव मेहरा की पहचान आज के समय में टीवी धारावाहिकों के निर्माता के रूप में की जाती है।
इससे पहले वे हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं की चमत्कार, राम जाने जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। पंकज कपूर ने इस धारावाहिक में एक रिटायर स्कूल मास्टर मुसद्दीलाल त्रिपाठी की भूमिका निभाई है। इस शो की कहानी बताती है कि मुसद्दीलाल अपना काम करवाने के लिए किस तरह सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाते हैं, और इसी बीच बहुत संघर्ष भी करना पड़ता है।
शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक और कलाकार देवेन भोजनी इस शो के टीवी पर लौटने की खबर से बहुत खुश हैं। वे कहते हैं कि उन्हें यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि ‘ऑफिस ऑफिस’ फिर से प्रसारित हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह शो आज भी लोगों को अपने से जोड़ता है। आज भी दफ्तरों में लोग वैसे ही चक्कर लगाते हैं, जैसे इस शो में मुसद्दीलाल को दर्शाया गया है।
उन्होंने कहा लॉकडाउन के इस समय में जब पूरी दुनिया तनाव, दर्द और उदासी से गुजर रही है, ऐसे समय में यह धारावाहिक लोगों का ध्यान इस महामारी से हटाने में मदद करेगा। मैं खुद इस शो को देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं।’ यह शो सोमवार से शुक्रवार श्याम छह बजे और रात साढ़े 10 बजे प्रसारित किया जाएगा।