लॉकडाउन से परेशान मजदूरों के लिए प्रशासन ने किए कई इंतजाम, शुरू की स्पेशल बस

लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दिल्ली में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों में एक किस्म की बेचैनी और डर का भाव साफ देखा जा सकता है. आवागमन के साधन बंद होने से इनकी चिंता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है, जिसे केंद्र सरकार समेत दिल्ली और यूपी की सरकार के तमाम आश्वासन भी कम नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है कि लोग पैदल ही सैकड़ों दूर अपने-अपने घरों की ओर निकल लिए हैं. हालांकि अब उन्हें बसें मुहैया कराने का काम शुरू हो गया है. शनिवार सुबह इसी बात की सूचना मिलते ही गाजीपुर और एनएच-24 पर हजारों की संख्या में भीड़ अल सुबह से मौजूद थी.

एक लिहाज से देखें तो लॉकडाउन के कारण अचानक रोजगार छिन जाने के बाद मजदूरों के पास घर वापसी के सिवा चारा नहीं बचा है. ऐसे शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर से लोगों को उनके गन्तव्य स्थान तक छोड़ने के लिए बस चलाई जा रही हैं. बसों को देख लोगों में येन केन प्रकारेण बस के अंदर घुसने को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है.

पहले ही दिन घर पर रामायण का आनंद लेते लोग, अब इस समय पर देखें महाभारत…

प्रशासन लगातार उन्हें आश्वस्त कर रहा है कि संयम रखें और बसों की भी व्यवस्था की जाएगी. अभी भी बड़ी तादाद लोगों की यहां मौजूद है. गाजीपुर बॉर्डर पर एक दूसरी बस आई है. एस बार यह बस अलीगढ़ जाने वाले लोगों को लेकर जाएगी. इस बस में भी किसी तरह घुसने की कोशिश कर रहे लोगों में धक्का-मुक्की जारी है. यहां भी लोगों की हुजूम मौजूद है.

LIVE TV