पहले ही दिन घर पर रामायण का आनंद लेते लोग, अब इस समय पर देखें महाभारत…

समय भले बदले गया हो लेकिन एवरग्रीन सीरियल तो भई एवरग्रीन है। एक 90 को दशक था एक आज का 2020 लेकिन आज तक कुछ नहीं बदला। टीवी पर फिर से प्रसारण होने वाले रामायण हुआ को लोगों ने वहीं प्यार दिया। ऐसा ही नजार अब से करीब 30 साल पहेल देखने को मिला था। यहीं नहीं सोशल साइट पर भी रामायण और महाभारत छा गया।

महाभारत

आपको बता दें कि चीन के बुहान शहर से निकले खतरनाक कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जो 14 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में घरों में बंद लोग लगातार सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर से टीवी पर रामायण (फेंं८ंल्ल) जैसे धार्मिक सीरियल को एक बार फिर चलाने की मांग कर रहे थे.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस पर अपनी हरी झंडी दिखा दी थी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था कि “जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा.

इसके बाद से ही लोग इसका इंतजार कर रहे थे. 90 के दशक की ही तर लोग नौ बजे से पहले ही टीवी पर टकटकी लगाए बैठ गए. इसके बाद रामायण शुरू हो गया और लोगों ने पूरी भक्ति के साथ एक घंटे तक सीरियल देखा और पुरानी यादों को ताजा किया. खास बात यह रही कि सालों पुरानी इस रामायण को नई पीढ़ी ने भी देखा और जाना.

LIVE TV