जब बात हो बॉलीवुड में एक्ट्रेस की कामयाबी की तो ऐसे में कई ऐसे चेहरे भी आते हैं जो करियर बनने से पहले ही गुमनाम हो गए हैं. हम बात कर रहे हैं गीता बसरा की जिनका बॉलीवुड का सफ़र ज्यादा लंबा नहीं रहा है. गीता ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की है और अब उनकी एक बेटी भी है. आज गीत अपना 36वां जन्मदिन मना रहीं हैं.
गीता का जन्म इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर पोर्ट्समाउथ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। गीता वहीं पली बढ़ीं और फिर भारत आ गईं। गीता बसरा ने लंदन में 4-5 साल तक थिएटर किया और उसके बाद मुंबई के किशोर नमित एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। एक्टिंग सीखने के बाद उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला।
गीता बसरा बॉलीवुड में आने से पहले एक बेहतरीन मॉडल रह चुकी हैं। फिल्मों में एंट्री उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘दिल दिया है’ से की। गीता बसरा ने साल 2015 में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से शादी कर ली। बताया जाता है कि दोनों ने एक-दूसरे को 3 साल से ज्यादा समय तक डेट किया।
शादी के बाद भी गीता फिल्म इंड्स्ट्री में सक्रिय रहीं और अभी तक ‘द ट्रेन’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘सेकेंड हैंड बैट्समैन’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं। ‘सेकेंड हैंड बैट्समैन’ फिल्म में उनके पति हरभजन सिंह ने कैमियो का रोल भी किया था। वहीं फिल्म ‘द ट्रेन’ में इमरान हाशमी के साथ गीता ने जमकर किसिंग सीन और बोल्ड पोज दिए, इसके बावजूद उनका करियर सही ट्रैक पर नहीं चल पाया।
गीता और हरभजन की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम हिनाया है। गीता सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। वह आए दिन अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद गीता अपने पति हरभजन सिंह से कभी अपनी किसी भी फिल्म के बारे में बात नहीं करतीं।