महिलाओं के बढ़ते कदम, सविता ने पेश की मिसाल, मशरूम उत्पादन में जमाई धाक

टिहरी।आज पूरे विश्व में महिला दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है…. आज की महिलाएं समाज की रूढ़िवादी परम्परा को तोड़ परिवार को आर्थिक तौर पर मजबूत करने में जुटी हुई हैं….

मशरूम उत्पादन

हम आपको एक ऐसी ही महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जिसके हौसलों ने उसके बढ़ते कदम को एक और ऊंचाई दे दी…. हम बात कर रहे हैं चम्बा के नजदीकी ग्राम पंचायत दिखोल गांव की रहने वाली सविता रावत की…..

जिन्होंने मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल की है…. सविता ने पहले तो गांव में 4-5 महिलाओं के समूह बनाये…. फिर समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन शुरू किया…..

ट्रक ने 2 कारों को मारी जोरदार टक्कर, क्रेन की मदद से कारों को निकाला गया

आलम यह है कि अब सविता के साथ गांव की 20 महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है…. आपको बता दें कि सविता साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं…. उनके पति प्राइवेट जॉब करते हैं….

ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यूं न स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य किया जाए….. सविता अब अच्छा मशरूम उत्पादन कर रही हैं और उसको बाजार में अच्छे दामों में बेच रही हैं…. जिससे उनकी आजीविका तो हो ही रही है…. इसके साथ ही उनके साथ जो महिलायें समूह में काम कर रही हैं…. उनको भी अच्छा खासा रोजगार उत्पन्न हो रहा है….

LIVE TV