
मंगलौर। मंगलौर के उत्तम शुगर मिल के पास उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो कारों को एक के बाद एक जोरदार टक्कर मार दी…… इसके बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फ़रार हो गया…..
वहीं, लोगों ने बड़ी मशक़्क़त के बाद कार सवारों को किसी तरह बाहर निकाला…. आपको बता दें कि मंगलौर के NH 58 पर दो कार अपने सामने बनी क्रॉसिंग को पार कर रही थीं…. तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने दोनों कारों को टक्कर मार दी….
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी…. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को ट्रक सहित नारसन बोर्डर पर पकड़ लिया…..
YES बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, किसी भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं खाताधारक
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो कारों में से एक कार टक्कर के बाद बीच में बने डिवाइडर पर जा फंसी…. जिसे बाद में क्रेन की मदद से निकाला गया….