बिहार : बस-ऑटो की टक्कर में 10 मरे, चार घायल 

 बस और ऑटो की टक्करमुजफ्फरपुर | बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक बस और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए। मृतकों में पांच बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरपुर से एक ऑटो यात्रियों को लेकर कोरलहिया जा रहा था, तभी मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर झपहा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बस ने ऑटो को टक्कर मार दी।

तीन की हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल चार लोगों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच बच्चे हैं, जिनकी उम्र पांच से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस हादसे में मरने वाले लोग मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर और बोचहा तथा सीतामढ़ी जिले के कोरलहिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के विरोध में लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग को दो घंटे तक अवरुद्ध रखा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समझााए जाने के बाद लोग सड़क से हट गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है।

LIVE TV