लखनऊ में आज सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक, अयोध्या मस्जिद के लिए हो सकता है ट्रस्ट का गठन

राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी बीच अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड कल आज ट्रस्ट गठन की घोषणा कर सकता है। इस ट्रस्ट में कुल 10 सदस्य हो सकते हैं।

अयोध्या में मस्जिद

सूत्रों के अनुसार मस्जिद ट्रस्ट का नाम ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ रखे जाने की पूरी संभावना है. कानूनी मामलों के एक जानकार को भी मस्जिद के ट्रस्ट में जगह मिल सकती है.

नोएडा से सामने आया कोरोना का एक और मामला, शख्स ने किया खुद को कमरे में बंद

अयोध्या से भी समाज कल्याण क्षेत्र से जुड़े एक मुस्लिम व्यक्ति को इस ट्रस्ट में जगह मिलने की बात कही जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भी मस्जिद ट्रस्ट में एक मेंबर होगा. इसके अलावा ट्रस्ट में एक ऐसा मुस्लिम मेंबर भी शामिल किया जा सकता है.

जो समाज मे आपसी सद्भाव के लिए जाना जाता हो. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने मुस्लिम पक्ष को अयोध्या के धन्नीपुर. गांव में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन मुहैया कराई थी.इस जमीन को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अपनी पिछली बैठक में स्वीकार करने का फैसला किया था.

LIVE TV