नोएडा से सामने आया कोरोना का एक और मामला, शख्स ने किया खुद को कमरे में बंद

चीन से आगे बढ़कर कोरोना वायरस अब दुनिया के 81 और देशों में अपने पैर पसार चुका है। धीरे -धीरे भारत भी इस वायरस के गिरफ्त में आ गया है। भारत में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं। नोएडा में एक व्यक्ति ने खुद को एक कमरे में कैद कर रखा है। मिली जानकारी के अनुकार उसे आशंका है कि उसे कोरोना ने अपना शिकार बना रखा है। फिलहाल स्वास्थय विभाग की टीम मरीज की जांच कर रही है।

कोरोना वायरस

इसके अलावा बुधवार रात को भी करोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीज पीजीआई में एडमिट किए गए हैं इनमें से एक मोहाली का 30 साल का युवक है जो 24 फरवरी को इंडोनेशिया से सिंगापुर होते हुए चंडीगढ़ आया था. इस युवक को कफ की शिकायत है. इसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं दूसरा मरीज जो बताया जा रहा है वह सेक्टर 32 की रहने वाली एक महिला जो 36 साल की है 2 मार्च को बैंकॉक से आई थी और इसके संपर्क में जीरकपुर की एक महिला जिसकी उम्र 36 साल की है आई है उसे भी एहतियात के तौर पर रखा गया है. तीनों के सैंपल ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई (ऐम्स) दिल्ली में भेज दिए गए हैं आज शाम तक इनकी रिपोर्ट आ जाएगी.

निर्भया केस के चारों दोषियों के लिए आज जारी होगा डेथ वारंट

बता दें,  चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जहां बुधवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 29 हो गई. संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यालय ने कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे और किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.

LIVE TV