अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, चाकू मारकर की गई थी हत्या

दिल्ली। दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू के निशान होने का खुलासा हुआ है.

दिल्ली हिंसा

अंकित के पेट और सीने में चाकू के निशान मिले हैं. पूरे शरीर पर चाकू के कई निशान हैं. उनकी हत्या बेरहमी से की गई है.

अंकित शर्मा की हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर है. गुरुवार को उनके खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस भी दर्ज हुआ है.

अंकित शर्मा के परिवार ने ताहिर हुसैन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. वहीं ताहिर हुसैन का कहना है कि अंकित की मौत से दुखी हूं. अंकित के परिवार के साथ हूं.

अमित शाह का भुवनेश्वर दौरा, ईस्टर्न जोनल काउंसिल की करेगें अध्यक्षता

दंगाई किसी के नहीं होते. मुझे नहीं पता मेरे घर की छत से कौन पेट्रोल बम और पत्थर फेंक रहा था. वहीं आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन के खिलाफ कार्रवाई की है. पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

 

LIVE TV