अमित शाह का भुवनेश्वर दौरा, ईस्टर्न जोनल काउंसिल की करेगें अध्यक्षता
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर रहेंगे जहां भुवनेश्वर में अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भुवनेश्वर में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक भुवनेश्वर के लोक सेवा कन्वेंशन सेंटर में आज होगी.
इस बैठक में पश्चिम बंगाल, बिहार ,झारखंड और ओडिशा के मुख्यमंत्री के अलावा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे.
आजम के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी रद्द, विधानसभा सचिव ने जारी की एडवाइजरी
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिकारियों की बड़ी टीम हिस्सा लेगी. बैठक में अंतरार्ज्यीय मुद्दों के अलावा विकास और केंद्रीय योजनाओं के कायार्न्वयन पर चर्चा होगी.