विश्वभर में मशहूर है बरसाना की लठमार होली,  त्योहार को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू

मथुरा।  ब्रज में होली पर्व की शुरुआत वसंत पंचमी के दिन से ही हो जाती है.  वसंत पंचमी के दिन ब्रज के सभी मंदिरों और चौक-चौराहों पर होलिका दहन के स्थान पर होली का प्रतीक एक लकड़ी का टुकड़ा गाड़ दिया जाता है.  लगातार 45 दिनों तक ब्रज के सभी प्राचीन मंदिरों में प्रतिदिन होली के प्राचीन गीत गए जाते हैं.

बरसाना-की-लठमार-होली

ब्रज की महारानी राधा जी के गांव बरसाने में होली से 8 दिन पहले अष्टमी के दिन लड्डूमार होली से इस प्राचीन पर्व की शुरुआत होती है. इसके बाद फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन से लठमार होली की शुरुआत होती है.

जो कि होली का त्योहार खत्म होने तक लगातार चलती है.  वहीं बरसाना की लठमार होली को लेकर जिलाधिकारी सहित रंगीली महल में एसपी, एसपी देहात, उपजिलाधिकारी मौजूद रहे.

Petrol-Diesel Price Today 26th Feb 2020: जानिए कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

उन्होंने बताया कि लठमार होली पर निकलने वाली चौपाई पुलिस की देखरेख में होगी. पार्किंग से कस्बे तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा पर्याप्त मात्रा में होंगे. वहीं सीएचसी बरसाना की तरफ से मेला में. जगह जगह बहार से आने वाले यात्रियों के लिए केम्प लगाने और…. इमरजेंसी में 10 एम्बुलेंस तैयार रखने की व्यवस्था रहेगी.

LIVE TV