मारूति सुजूकी ने बदले हुए फीचर के साथ पेश की नई Ignis

नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो मारूति ने अपनी नई कार नए मॉडल के साथ ऑटो एक्सपो में लॉन्च की है। इस कार में BS6 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। इस मॉडल में कंपनी ने कुछ बदलावों के साथ पेश की है। कंपनी ने इग्निस के नए मॉडल के लिए 7 फरवरी से बुकिंग शुरू कर दी है.

मारूति सुजूकी

नई इग्निस को दिया गया स्पोर्टी लुक
कंपनी ने नई कार को एकदम नया लुक देने के लिए फ्रंट में नया क्रोम ग्रिल दिया गया है. इसकी वजह से इस कार का लुक स्पोर्टी हो गई है. कार लवर्स को फॉक्स स्कफ प्लेट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर भी मिल रहा है. इग्निस के नए मॉडल में फॉग लैंप केसिंग और वर्टिकल रिफ्लेक्टर को भी दिया गया है.

इन 10 घरेलू उपायों से तुरंत ठीक होगी बरसो पुरानी खांसी…

ग्राहकों को मिलेंगे नए कलर ऑप्शन
नई इग्निस दो नए कलर ऑप्शन और तीन नए ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ध रहेगी. हालांकि नई इग्निस का इंटीरियर और डिजाइन मौजूदा मॉडल के ही मुताबिक है. नई कार में 7-इंच टचस्क्रीन के साथ नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रायड और एपल कार प्ले सपोर्ट के साथ आएगा. मारूति की नई इग्निस में BS6 युक्त 1.2 लीटर K12 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस कार का इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. नई इग्निस से ग्राहकों को 20.89 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा.

LIVE TV