
रिपोर्ट – अमर सदाना
जशपुर, छत्तीसगढ़ । जशपुर जिले के एक ग्राम पंचायत में जीवित लोगोँ को वोट देने से वंचित कर दिया गया है जबकि गाँव के 14 मुर्दों को वोट देने के अधिकार दे दिए है। पुरा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार जनपद पंचायत के सगजोर ग्राम पंचायत का है ।
ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए नए मतदाता सूचि में 23 ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिये गए है जो कि जीवित हैं और इसी ग्राम पंचायत के वासिंदे हैं जबकि कई साल पहले स्वर्ग सिधार चुके तकरीबन 14 स्वर्गवासियों के नाम अभी भी मतदाता सूची से नही हटाए गए।
पंचायतों में आये नए मतदाता सूची पर ओर गाँव के जागरूक लोगों की नजर पड़ी तो ग्रामीण सूची देखकर आवक रह गए। उन्हें ये समझ नही आ रहा है कि जिंदा लोग वोट नही देवपाएँगे और मुर्दे भला वोट देने कैसे आएंगे।
हापुड़ के ब्रजघाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गरीबों को किया दान
सगजोर ग्राम पंचायत के कभी शासकीय कर्मचारी रहे प्रभु राम खलखो ने मतदाता सूची से हटाए गए और अबतक नही हटाये गए लोगों की लिस्ट भी उपलब्ध करवाई है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत को वे पूरी बात बता चुके हैं यानि पंचायत में मौखिक शिकायत की गई है।