हापुड़ के ब्रजघाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गरीबों को किया दान

REPORT:- DARPAN SHARMA/HAPUR

मकरसंक्रांति के पर्व पर जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर में कई राज्यों और जनपदों से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ ने गढ़ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ ही मंदिरों में दर्शन-पूजन किया और गरीबों को दान करके पुण्य की कामना की।

आस्था की डुबकी

हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर आस्था की डुबकी भारी पड़ी और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सच्ची श्रद्धा के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य नारायण का ध्यान किया गया। सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मकरसंक्रांति का पर्व मनाया जाता हैं.

जल्द भारत आयेंगे पाक PM इमरान खान, SCO के लिए भेजा जायेगा न्यौता

वही गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट पर आज सुबह से ही भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है और हर तरफ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे है जिसके लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतेजाम किये गए थे.

बताया जाता है कि पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है। सूर्य इस दिन दक्षियायणि  से उत्तरायण होता है जिसे शुभ माना जाता है ।

LIVE TV