नागरिकता संशोधन बिलः जिलाधिकारी ने लोगों को समझाई ये बात

REPORT- SACHIN TYAGI

बागपत। सीएबी के विरोध के बहाने बढ रही हिंसा को लेकर आज बागपत में अलर्ट घोषित कर दिया गया, धारा 144 लगाकर शंाति समीति की बैठक भी आयोजित की गयी जिसमें समझाया गया कि नागरिकता संशोधन बिल न किसी का अधिकारी नहीं छीन रहा छीन रहा है। इसके साथ ही तीनों तहसीलों में पुलिस द्वारा मार्च भी निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक बागपत व जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने विकास भवन में एक संयुक्त शांति समीति की बैठक आयोजित करते हुए कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब शांतिपूर्ण और सोहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखे। जो लोग नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम फैला रहे है उनसे कडई से निपटा जायेगा। पहले नागरिकता संशोधन बिल को समझ ले उसके बाद बात करे।

हिंसा के रास्ते से कोई समाधान नहीं हो सकता है। जिलाधिकारी ने लोगों से कानून व्यवस्था के लिए सुझाव मांगे और नागरिकता कानून के बारे में लोगों को जानकारी भी दी। जिलाकारी ने बताया कि जो लोग भारतीय है वो भारतीय ही रहेंगे। उन्हें कोई भी व्यक्ति नहीं हटा सकता ।

किसी भी भारतीय का इस बिल से कोई मतलब नहीं है। जिसके पास आधार कार्ड, मतदाता सूची में नाम, बैक की पास बुक, बिजली बिल, आदि सहित अन्य कोई भी आईडीप्रुफ है उन्हें डरने कीे कोई आवश्यकता नहीं है।

पुलिस को मिली सफलता! 72 घंटे में पकड़ा गया 50 लाख के कपड़ा लूटने वाला गिरोह, ट्रक बरामद

यह देश नियम कानून और संविधान के द्वारा चलता है। प्रत्येक नागरिक को यहां रहने का अधिकार है। वही पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना था कि जनपद में धारा 144 लागू है जो इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई होगी। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही हैं जो लोग अमन में दखल देगंे उनके खिलाफ सख्त कारवाई होगी। इसके साथ ही शाम के समय बागपत की तीनों तहसीलों में पुलिस द्वारा फलैग मार्च भी निकाला गया।

LIVE TV