
Reporter – Awanish Kumar
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में पहली बार स्कूल समिट का आयोजन किया जा रहा है। 11 दिसंबर से शुरू होने वाली स्कूल समिट का उद्धघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं।
इसमें कई राज्यों के शिक्षा मंत्री भी शामिल होंगे। स्कूल समिट से पहले उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि हमारी सरकार ने 4 बिंदुओं पर कार्य किया और अलग-अलग तरीके से एनसीआरटी का कोर्स लागू करने का प्रयास किया। आज शिक्षा में बदलाव आ रहा है।
इसलिए हम अगर शिक्षा के लिए नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग नहीं करेंगे तो हम पीछे हो जाएंगे इसलिए हमें सीआईआई के साथ 11 और 12 दिसंबर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्कूल सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है।
इसका मतलब है कि नवाचार विचारों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से इंटर तक के जो कक्षाएं हैं प्राथमिक से लेकर उनसे नवाचारी विचार हो, जिनमें तकनीक के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
बदहाल शिक्षा व्यवस्था! सामने आई प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 70 की जगह पढ़ाए जा रहे…
हम लोग अलग-अलग सत्रों में अलग-अलग विषयों को डिस्कस करेंगे, जिसमें तमाम सामाजिक और शिक्षक संगठन हैं। सामिट में तमाम प्रदेशों के शिक्षा सचिव और कुछ राज्यों के शिक्षा मंत्री भी होंगे।