डिप्टी सीएम बोले- हमारी सरकार की प्रथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई…

REPORT- RAJ SAINI

जौनपुर:– जौनपुर में दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार व प्रसार के लिए 50 स्टाल लगाये गये थे। इस अवसर पर लगभग 50 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दीप प्रज्वलन कर बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना ,गुण्डों अपराधियों माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना है।

प्रदूषण के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रदेश व दूसरे प्रदेशों से कोआर्डिनेशन करके समाज व सरकार के सहयोग से दोनों मिलकर काम करेंगे और आगे बढ़ेगे। उन्होंने कहा कि बदलापुर महोत्सव में किसान मजदूर बड़ी संख्या में लोग आये हैं।

इस बिमारी से पीड़ित व्यक्ति ने जिला मुख्यालय में पहुंचकर मांगी इच्छा मृत्यु, जानें पूरा मामला

बड़ी संख्या में छात्र छात्राऐं उपस्थित हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से मै समझता हूं कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जो अपने क्षेत्र में काम करते है। वर्ष में एक अवसर आता है कि एक वर्ष के कार्यकाल के एजेन्डे को जनता के सामने प्रस्तुत करते हैं।

LIVE TV