इस बिमारी से पीड़ित व्यक्ति ने जिला मुख्यालय में पहुंचकर मांगी इच्छा मृत्यु, जानें पूरा मामला

REPORTER-NAGENDRA TYAGI

आगराः आगरा के जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एक व्यक्ति ने इच्छा मृत्यु के लिए मांग की है। पीड़ित लगभग 3 वर्ष से गुर्दे की बीमारी से जूझ रहा है और अब आकर डॉक्टरों ने उसे गुर्दा प्रत्यारोपण करने की बात कही है।

दरअसल सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजीजपुर के नगला ऊद्धा के रहने वाले उमाशंकर पिछले 3 साल से गुर्दे की बीमारी से ग्रसित हैं और उसका इलाज कराने में अपना सब कुछ गवा चुके हैं अब उनकी आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है बीमारी के चलते उनकी जिंदगी कभी भी खत्म हो सकती है।

डॉक्टरों ने उमाशंकर को दोनों गुरुदेव प्रत्यारोपण करने के लिए बोला है जिसमें 10 से 15 लाख रुपए का खर्चा आएगा गुर्दे की बीमारी के चलते उमाशंकर की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब हो चुकी है और उनके बच्चे भुखमरी की कगार पर हैं।

अपनी जिंदगी बचाने के लिए उमाशंकर ने आज जिला मुख्यालय पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पेश किया है जिसमें उन्होंने अपने इलाज के लिए सरकार से मदद मांगी है और अगर सरकार मदद नहीं कर सकती तो उमाशंकर ने अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है।

अर्बन अपडेट – विकास से अछुता गांव , शिकायत के बाद भी नहीं हो रही समस्या का समाधान

इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि पीड़ित की पूरी मदद की जाएगी और इनकी बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी साथ ही जो आदेश आएगा उस हिसाब से इनकी हर संभव मदद की जाएगी। देखने वाली बात होगी कि कितनी जल्दी सरकार पीड़ित उमाशंकर को मदद दे पाती है।

LIVE TV