
दिल्ली। केंद्र सरकार ने देशभर के विश्वविद्यालयों और स्कूलों में 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए यूजीसी, सीबीएसई बोर्ड समेत राज्य सरकारों को पत्र लिखा है।
इस अवसर पर छात्रों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ भी दिलायी जाएगी। इस साल पहली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार भी मिलेगा।
पत्र में लिखा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्तूबर के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस (नेशनल यूनिटी डे) पर कैंपस में कार्यक्रमों का आयोजन करना होगा।
उन्हें एक दौड़ का आयोजन करना होगा और जिसमें छात्र, शिक्षक, कर्मी व अधिकारी हिस्सा लेंगे। वे देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने और आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान देने की शपथ लेंगे।
संतकबीरनगर में खतरनाक सड़क हादसा, तीन से ज्यादा की मौत इतने घायल
मंत्रालय को भेजनी होगी रिपोर्ट
संस्थानों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजनी होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की निगरानी के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया है। उच्च शिक्षण संस्थान इस पोर्टल पर जानकारियां अपलोड कर सकते हैं।
दिल्ली यातायात पुलिस ने सुबह इनसे बचने की दी सलाह
सरदार वल्लभभाई पटेल की वर्षगांठ के मौके पर नेशनल स्टेडियम से 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। इसमें 15 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। ये लोग कारों, बसों व अन्य वाहनों से यहां पहुंचेंगे। इससे सी-हेक्सागॉन व आसपास के मार्गों पर सुबह 6:30 से 8:30 बजे के बीच यातायात प्रभावित हो सकता है।
दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त एनएस बुंदेला के अनुसार, रन फॉर यूनिटी नेशनल स्टेडियम के मेन गेट से शुरू होगी। लेफ्ट टर्न लेकर यह सी-हेक्सागॉन, सी हेक्सागॉन राजपथ क्रॉसिंग, राइट टर्न लेकर अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पहुुंचेगी। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वह नई दिल्ली एरिया खासकर इंडिया गेट के पास आने से बचें। लोग सुबह 6:30 बजे से 9 बजे तक सी-हेक्सागॉन व मानसिंह रोड पर आने से बचे।
जम्मू-कश्मीर में सेना-सरपंचों से आज होगी मुलाकात, जानें क्या है पूरा मामला…
दक्षिण से उत्तर ऐसे जाएं
दक्षिण से नार्थ रिंग रोड, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाला लाजपत राय मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट और डॉ. आरएमएल गोल चक्कर होकर जा सकते हैं। इसके अलावा, अरविंदो मार्ग, अरविंदो चौक, पृथ्वीराज चौक, जनपथ गोल चक्कर, कनॉट प्लेस होकर नई दिल्ली जा सकते हैं।
पूर्व से पश्चिम ऐसे जाएं
पूर्व से पश्चिमी आईपी मार्ग, ए प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, मिंटो रोड, कनॉट प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना होकर आगे जा सकते हैं। इसके अलावा, आईपी मार्ग, ए प्वाइंट, डब्ल्यू प्वाइंट, सिकंदरा रोड, मंडी हाउस, फिरोजशाह रोड, विंडसर प्लेस गोल चक्कर, अशोक रोड, आरएमएल व सिकंदर रोड होकर जा सकते हैं। एनएच-9, भैरो रोड, मथुरा रोड, एसबीएम, क्यू प्वाइंट और अब्दुल कलाम रोड होकर भी आगे जा सकते हैं।
दक्षिण से केंद्रीय सचिवालय व कनॉट प्लेस ऐसे जाएं
मदर टेरेसा क्रेसेंट, पार्क स्ट्रीट, आरएमएल गोल चक्कर, पंडित पंत मार्ग होकर केंद्रीय सचिवालय जा सकते हैं। मथुरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, सिकंदरा रोड, मंडी हाउस गोल चक्कर, बाराखंभा रोड और कनॉट प्लेस होकर जा सकते हैं।