अब बहुत जल्द Instagram पर देख सकेंगे वेब सीरिज , IGTV पर होगा लाइव…

आज के समय में जिसे देखो वो सोशल मीडिया का दीवाना हैं। युवा से लेकर बढे बुजर्ग भी सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा वयस्त नज़र आते हैं।  हाल ही में सोशल मीडिया से जुडी अक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
बतादें की फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अब धीरे-धीरे वीडियो प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रहा है। इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर पहले से वीडियो सेक्शन आईजीटीवी पेश कर ही चुका है जिसमें लंबी अवधि के वीडियो आप देख सकते हैं। जहां इंस्टाग्राम ने अब अपने वीडियो प्लेटफॉर्म आईजीटीवी पर वेब सीरीज पेश करने की घोषणा की है जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है।

इंस्टाग्राम के आईजीटीवी सेक्शन में वीडियो क्रिएटर्स वेब सीरीज के फॉर्मेट में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। खास बात यह है कि वेब सीरीज के लिए खासतौर पर इंस्टाग्राम ने नोटिफिकेशन फीचर जारी किया है। ऐसे में जैसे ही आप वीडियो अपलोड करेंगे तो यूजर्स को यूट्यूब की तरह नोटिफिकेशन मिलेगा।

देखा जाये तो आईजीटीवी पर वेब सीरीज अपलोड करने के लिए वीडियो क्रिएटर अपना चैनल बना सकते हैं। चैनल पर वीडियो को ऑर्गेनाइज करने का भी विकल्प मिलेगा। चैनल के टाइटल के आधार पर ही क्रिएटर्स अपना वीडियो अपलोड कर सकेंगे। दरअसल इंस्टाग्राम ने चैनल को कैटगराइज्ड करने के लिए कई सारी कैटेगरी बनाई है।

दरअसल सस्ते स्मार्टफोन और इंटरनेट के जमाने में वीडियो कंटेंट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आईजीटीवी वेब सीरीज फॉर्मेट का मुकाबला टिक टॉक जैसे प्लेटफॉर्म से होगा। हालांकि इंस्टाग्राम ने रेवेन्यू शेयरिंग और विज्ञापन को लेकर कुछ नहीं कहा है।

LIVE TV