विकास कार्यों की समीक्षा करने यूपी के इस जिले पहुंचे कमिश्नर, देखें पूरी रिपोर्ट

REPORT – DILIP BAJPAI
महोबा – उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर विकास कार्यों की समीक्षा व भौतिक सत्यापन के लिए चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त शरद कुमार सिंह आज महोबा पहुंचे । उन्होंने जिला अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जैतपुर विकासखंड के लाडपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी ।
शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त शरद कुमार सिंह ने सर्वप्रथम जिला अस्पताल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने आकस्मिक चिकित्सालय महिला वार्ड एवं विभिन्न वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया ।
उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से बात करते हुए उनका हाल जाना । डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने पर कड़ा एतराज़ जताते हुए कहा कि शासन द्वारा हर प्रकार की दवा जिला अस्पताल में उपलब्ध है ऐसे में बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने चिकित्सालय के मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया
जहां पर एक्सपायरी डेट की दवाओं का रजिस्टर ना होने पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने बताया कि यदि आगे से एक्सपायरी दवाओं का रजिस्टर नहीं बनाया गया तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि किसी भी वीआईपी के आने पर अस्पताल में साफ सफ़ाई तो हो जाती है लेकिन ऐसे सफ़ाई रोज़ होना चाहिये । जिले में डॉक्टरों की कमी पर चिन्ता व्यक्त करते हुऐ उन्होंने कहा कि शासन को इस विषय मे पत्र द्वारा सूचित किया जा रहा है ।
इसके बाद वे जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ जैतपुर विकासखंड के लाडपुर गांव पहुंचे। जहां स्वच्छता को लेकर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की उन्होंने गांव में साफ-सफाई के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये ।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना सहित तमाम योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा  उन्होंने किसानों को बताया कि खाद की कोई कमी नही है लेकिन किसान भाई ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद का प्रयोग करें । उन्होंने सड़कों पर अन्ना घूम रहे गौवंश के लिये चिन्ता व्यक्त करते हुऐ कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिक योजनाओं में अन्ना गायों के लिये गौशाला है लेकिन इन गायों से किसान परेशान है । गायों को गौशाला में रखा जाये उन्हें भूसा पानी का प्रबंध कराया जाए ।
LIVE TV