बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, बैंकिंग असिस्टेंट, मैनेजर सहित कई पदों पर निकली हैं भर्तियां

अगर आप बैंकिग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहतै हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है CRB राजस्थान उर्फ ​​राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड हर साल विभिन्न पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।

आप इस राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो आप इस वैकेंसी अधिसूचना में दी गयी तिथि से पहले सब ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड सहायक नौकरी में रुचि रखने वाले ग्रेजुएट, डिप्लोमा, एमबीए, B.E./B.Tech पास उम्मीदवारों से 715 बैंकिंग असिस्टेंट, मैनेजर और विभिन्न रिक्तियों 2019 के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित।

इस जॉब, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।

विज्ञापन संख्या: RCRB/ 2019-20 / 1210
पद का नाम
रिक्तियों की संख्या
वेतनमान (सैलरी)
बैंकिंग असिस्टेंट 582 पद 8910 – 41870/- (प्रति माह)
मैनेजर 114 पद 17790 – 45590/- (प्रति माह)
कंप्यूटर प्रोग्रामर 10 पद 17790 – 45590/- (प्रति माह)
सीनियर मैनेजर 06 पद 22870 – 49520/- (प्रति माह)
स्टेनोग्राफर 03 पद 17790 – 45590/- (प्रति माह)
राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती 2019
शैक्षिक योग्यता :

बैंकिंग सहायक & मैनेजर: स्नातक डिग्री भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में।

कंप्यूटर प्रोग्रामर: CS / IT / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन या MCA / M.SC में कंप्यूटर साइंस / IT OR में BE / B.Tech डिग्री कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ वाणिज्य / विज्ञान में स्नातक डिग्री। एक साल का अनुभव आवश्यक।

सीनियर मैनेजर: एमबीए डिग्री या पीजी डिप्लोमा ( बिजनेस मैनेजमेंट)

आशुलिपिक: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री, आशुलिपि: अंग्रेजी 100 WPM और हिंदी 80 WPM,कंप्यूटर टाइपिंग: अंग्रेजी 40 WPM और हिंदी 35 WPM

आयु सीमा : (31.07.2019 को) 18 से 40 वर्ष

राष्ट्रीयता : भारतीय

नौकरी का स्थान: राजस्थान

चयन प्रक्रिया : चयन ऑनलाइन सीबीटी पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य / BC / MBC क्रीमी लेयर के लिए 1000 / – & सहारिया / एससी / एसटी / नॉन क्रीमी लेयर बीसी / EWS और MBC / TSP क्षेत्र / राजस्थान के विकलांग उम्मीदवारों के लिए 500 / – रु डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

आजमगढ़ में युवक को सरेआम गोलियों से भूना, इलाके में फैली दहशत

Rajasthan Cooperative Bank Vacancy के लिए आवेदन कैसे करें :इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://rajcrb.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

LIVE TV