तांत्रिक के कहने पर दे दी मासूम की बलि, सभी आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट – सतीश कुमार कश्यप/बाराबंकी 

यूपी के बाराबंकी जिले में अपने बच्चे की बीमारी को ठीक करने के लिए उन्होंने गांव के एक दूसरे बच्चे की बलि चढ़ा दी , तंत्र मंत्र के इस सनसनीखेज मामले का एसपी आकाश तोमर ने खुलासा करते हुए बताया की अपने बच्चे की बीमारी ठीक करने के लिए गांव के दूसरे बच्चे की बलि दे दी.

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने ये सनसनीखेज जुर्म कबूल किये हैं जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ,पकड़े गए आरोपियों ने बलि चढ़ाने से पहले उसे महिलाओं की साड़ियां पहनाई और फिर उसकी कर दी हत्या  इस सनसनीखेज खुलासे से हर कोई सन्न हैं फिलहाल पुलिस ने इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं वही तांत्रिक की पुलिस को तलाश अभी जारी हैं.

डमी फोटो
डमी फोटो

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया हैं जिसे सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे , घटना के कुछ दिन पूर्व की पहले तो गांव की चार महिलाओं की एक के बाद एक साड़ियां गायब होती गयी और उसके बाद एक दिन इसी गांव का दिवाकर भी गायब मिला.

लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब इन महिलाओं की साड़ियों में लिपटी एक लाश सुनसान घने जंगल मे एक पेड़ से लटकती मिली तो गांव में कोहराम मच गया ,पुलिस ने खुलासा करते हुए इस पूरे रहस्य से पर्दा उठा दिया , थाना असन्द्रा पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये वही तीनो आरोपी रामशंकर ,रामगोपाल और सियावती हैं जिन्होंने परिवार में लोगों की बीमारी ठीक करने के लिए गांव के दिवाकर की तंत्र मन्त्र में बलि चढ़ा दी.

आतंकी सगठनों को फंडिंग रोकने में नाकाम पाकिस्तान, FATF ने किया ब्लैकलिस्ट

ये पूरा मामला बाराबंकी जिले के थाना असन्द्रा क्षेत्र के पहलवान पुरवा गांव का हैं जहां पिछले महीने 30 जुलाई को गांव के दिवाकर की लाश जंगल मे एक पेड़ से लटकती मिली थी ये गांव एक बड़े घने जंगलो के बीचों बीच बसा हैं और गांव की ये वही चारो महिलाएं जिया, रामावती, विद्यावती , और रामलली हैं जिनकी साड़ियां एक के बाद एक घटना से पूर्व गायब हो गयी थी.

जिनकी चारों साड़ियां में लिपटी दिवाकर की लाश मिली , मृतक बच्चे दिवाकर के पिता तेजबहादुर ने पहले ही दावा किया था की उनके बेटे की  तंत्र मंत्र के चक्कर मे बलि दे दी गयी हैं और लाश की पहचान छिपाने के लिए लाश पर केमिकल डालकर नष्ट करने की कोशिश की गई.

पीड़ित दिवाकर के पिता का आरोप था की मौके पर डॉग स्क्वायड भी आया था और आरोपी के घर पहुँचा था जिससे ये पहले ही साफ हो गया था हत्या में इन्ही लोगो का पूरा पूरा हाथ था.

LIVE TV