डीएम ने किया एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण फिर दिए ये निर्देश

रिपोर्ट – अनुराग पाल
रूद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर  के रूद्रपुर में जिलाधिकारी डॉक्टर नीरज खैरवाल ने अचानक एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर सबको चौंका दिया।

रूद्रपुर में जिलाधिकारी

आज सुबह डीएम खैरवाल अपनी टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप सा मच गया। जिलाधिकारी ने एसएसपी बरिंदर जीत सिंह के साथ मिलकर यातायात अधिकारियों की बैठक ली जिसमें आम आदमी को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिये गए।

डीएम ने कहा कि वाहन स्वामियों को तय शुल्क के अलावा किसी भी प्रकार दलालों के माध्यम से अधिक राशि न देनी पड़े यह सुनिश्चित करना यातायात कर्मचारियों का दायित्व है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हवाला देते हुए साफ लहजे में कहा कि एआरटीओ कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा दलालों की नो एंट्री के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

गाजियाबाद में हाईवे के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची

डीएम के मुताबिक वाहन स्वामियों को डीलरों के माध्यम से आरसी जारी किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि कल परिवहन सचिव शैलेश बगोली भी जिला मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं जो कि जिले की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने एवं एआरटीओ कार्यालय में दलालों की आमद रोकने संबंधी जरूरी विषयों पर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

 

LIVE TV