
प्रयागराज। प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है । बयान में केशव ने कहा कि प्रदेश सरकार कांवरियो के लिए अलग पथ बनवाएगी । सरकार किसी भी नेता के लिए दुर्भावना से कार्य नही कर रही है।
आज़म खां के लिए कहा कि महिलाओं की इज्जत न करने वाले को कड़ी सजा मिले।ये बाते प्रयागराज में डिप्टी cm केशव प्रसाद मौर्य ने कही,केशव अल्पकालिक कार्यकर्ता विस्तारक कार्यशाला के समापन पर आए थे।
प्रयागराज में अल्पकालिक कार्यकर्ता विस्तारक कार्यशाला के समापन के अवसर पर आजम खां पर जमकर बरसे डिप्टी cm। केशव प्रसाद मौर्य कहा कि महिलाओं पर अभद्र टिपणी करने वाले कभी महिलाओं का अपमान करते है और अखिलेश उनका साथ देते हैं उन्पर कड़ी निंदा करता हूँ,और अध्यक्ष जी से कड़ी करवाई करने की मांग करूंगा।
बदले की भावना से अगर हम कार्य करेंगे तो पूरी सपा जेल में होगा।सही कार्रवाई कर रहे हैं चाहे माया हो अखिलेश हो चाहे हमारा कार्यकर्ता सब पर समान कार्यवाही होगी।
कांवरियो। के लिए काँवर पथ बनाएगी सरकार,कांवरियों के लिए सरकार और bjp कार्यकर्ता कांवरियों के स्वागत के लिए खड़े हैं।प्रदेश में कोई भी फेक इनकाउंटर नही हो रहा है।इनकाउंटर में पुलिस भी घायल हो रही है।