दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आवासीय योजना के  लिए निकाला ड्रा, ऑनलाइन देख सकेंगे अपना परिणाम

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपनी आवासीय योजना -2019 का ड्रा निकालने जा रहा है। आगामी मंगलवार को 12.30 बजे से आवेदक ड्रा का परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि ड्रा की प्रक्रिया सेवानिवृत्त न्यायाधीश व वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में होगी।

दिल्ली विकास प्राधिकरण

आवासीय योजना का ड्रा डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर आएगा। आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इसे देख सकते हैं। ड्रा निकलने के बाद डीडीए फ्लैट की आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा आवेदन वसंत कुंज में स्थित मकानों के लिए आए हैं।

इससे पहले डीडीए ने 25 मार्च को 18,000 फ्लैट्स के साथ आवासीय योजना 2019 लांच की थी। इसमें ऐसे फ्लैट्स को शामिल किया गया था जो डीडीए की आवासीय योजना 2014 व 2017 में नहीं बिक सका था।

केंद्र सरकार के इस फैसले से हवाई यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

आवेदन करने की समय सीमा पहले 10 मई रखी गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 10 जून किया गया था। योजना के तहत नरेला में करीब 7,500 ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट और करीब 8,000 एलआईजी फ्लैट थे। डीडीए को करीब पचास हजार आवेदन मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद उसकी छटनी की गई और अब डीडीए ड्रा के लिए तैयार है।

LIVE TV