बरेली में चुनावी रंजिश में सोलह साल के किशोर की गोली मारकर हत्या, नहर के किनारे मिला शव

रिपोर्ट: कुमार रहमान/बरेली 

बरेली में चुनावी रंजिश में सोलह साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भमोरा थाना क्षेत्र के सरदार नगर स्थित नहर किनारे कामेश के इकलौते बेटे का शव मिला है.

हत्या

कामेश ने बताया कि उनकी गांव में ही कुछ लोगों से प्रधानी चुनाव की रंजिश चल रही है. जिस वजह से उन लोगों ने ही उनके बेटे का अपहरण करने के बाद उसकी कनपटी में गोली मारकर मार डाला.

कामेश ने बताया की अंकित बुधवार को घर से निकला था लेकिन तब से वापिस नहीं आया. एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह का कहना है कि बच्चे का शव नहर किनारे मिला था.

सपना चौधरी सदस्यता अभियान के तहत भाजपा में हुईं शामिल, शिवराज चौहान और मनोज तिवारी ने दिलाई सदस्यता

उसकी कनपटी में गोली लगी हुई है और पास में ही तमंचा भी मिला है. जिससे ऐसा लगता है कि उसने आत्महत्या की है.

उन्होंने बताया कि अंकित का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस छानबीन कर रही है.

LIVE TV