
आपने बच्चों को हंसते, खेलते, मुस्कुराते तो देखा ही होगा. कभी-कभी कुछ भी गुन-गुनाते, कूदते-फांदते और मस्ती करते भी देखा होगा. बच्चे हमेशा अपनी नटखट हरकतों और बातों से हर किसी का दिल जीत लेते हैं.
लेकिन क्या कभी उन्हें दर्द सहते और रोते हुए देखा है? यह खबर सुनकर शायद आपका भी विश्वास कर पाना मुश्किल ही हो. क्या आपने कभी किसी बच्चे की प्रेगनेंसी के बारे में सुना है. आपको बता दें कि खबर एक 6 साल के बच्चे की है, जो प्रेगनेन्ट है.
दहेज़ की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
घटना झारखंड राज्य के गढ़वा ज़िले की है. एक 6 साल का बच्चा, जिसका नाम रितेश है. वह इलाज के लिए हॉ्स्पिटल आया था. यहां इलाज के लिए वाराणसी के एक निजी हॉ्स्पिटल में एडमिट कराया गया था. लेकिन यहां डॉक्टरों ने बच्चे के परिजन को कुछ ऐसा बताया कि उनके होश ही उड़ गए.
डॉक्टरों ने बच्चे के इलाज के दौरान उसके पेट से एक अविकसित भ्रूण को बाहर निकाला. वैसे ये मामला वाकई में विचित्र है वहीं इस बारे में सुनकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. इस 6 साल के बच्चे को इतना कुछ सहना पड़ा जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं होगा.