तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा कार में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर 3 लोगों की मौत
रिपोर्ट- राज सैनी
जौनपुर। जौनपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत कटघर में बाबा का ढाबा के पास ये हादसा उस वक्त हुआ जब मिर्जापुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया । कार का ड्राइवर काबू नहीं कर पाया और ट्रक में जा घुसा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रात का फायदा उठाते हुए ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
मड़ियाहूं कोतवाली के कटघर गांव स्थित बाबा के ढाबा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक मीरजापुर की तरफ जा रही थी। उसी के पीछे कार में विकास विश्वकर्मा, डॉ. दिनेश विश्वकर्मा और सुनील उसी तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार बाबा के ढाबा के पास पहुंची आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी।
गुंडों ने सरेआम लहराई गन, Tiktok वीडियो पर बोले- योगी क्या कर लेंगे…
ट्रक रुकते ही कार ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और सीधे ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आवाज़ सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। खबर मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। आगे जा रहा ट्रक ड्राइवर दुर्घटना को देख मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया और पहचान करने के बाद सूचना परिवारीजनों को दी गई। मौके पहुंचे परिजन ने शव को देखते ही रोना पीटना शुरू कर दिया