रिपोर्ट – अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर : जनपद बलरामपुर में बढ़ रहे लूट तथा छिनैती की घटनाओं से एक ओर जहां लोगों के अंदर भय व्याप्त होता जा रहा है | वहीं पुलिस के लिए भी घटनाएं सरदर्द बन चुकी हैं |
पुलिस अधीक्षक के सख्ती के बाद स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा थानों की पुलिस ने मिलकर संयुक्त अभियान चला रही हैं |
अभियान में ही नगर पुलिस स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्रवाई में दो लुटेरे तथा एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है|
लगातार हो रही चोरी, लूट व राहजनी तथा छिनैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली नगर सर्विलांस तथा स्वाट की संयुक्त टीम ने बीती रात कई घटनाओं में संलिप्त दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है |
2 दोस्तों की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत, खाना खाकर दोनों सोये थे एक साथ !
वहीं तुलसीपुर पुलिस ने टॉप टेन के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है | पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि संयुक्त टीम लगातार विभिन्न थानों की पुलिस के साथ मिलकर अभियान चला रही है |
जिसकी सफलता भी अब सामने दिखने लगी है | बीती रातनगर कोतवाली स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है | जिनके पास से लूटे गए ₹39000 तथा एक देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है |
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तमाम घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा | साथ ही आगे घटनाएं ना हो इस पर भी अंकुश लगेगा |
अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा । अपराधी चाहे जहां हों उनको उनके स्थान जेल तक पहुंचाया जाएगा |