एक नाबालिग को हुआ पेट में दर्द, उसके बाद जो हुआ उसने सबके उड़ा दिए होश

हाल ही में अपराध के एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह चीन के ज़हूअण सिटी का है. इस मामले में एक टीनएजर लड़की बीच सड़क पर चलते हुए बच्चे को जन्म दे दिया है. वहीं इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ 15 साल की लड़की अपनी फैमिली के साथ घूमने जा रही थी.

teen pregnant

वहीं घर से कुछ ही दूर आगे जाने पर अचानक लड़की के पेट में दर्द हुआ और उसने उसके बाद रोड पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. खबरें यह भी है कि लड़की की मां का दावा है कि उन्हें अपने बेटी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी ही नहीं थी और इस कारण वह कुछ नहीं जानती थी. खबरें यह भी आई हैं कि लड़की की फैमिली ने बच्ची को रोड के किनारे फेंक दिया और खुद आगे बढ़ गए.

जालौन में किन्नर समाज की अनोखी पहल, कई गरीब बेटियों की कराई शादियाँ

वहीं कुछ ही देर में मौके पर पुलिस आ गई और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस फैमिली को पकड़ लिया. वहीं उसके बाद नवजात और लड़की को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और खबरें यह है कि अब दोनों का इलाज जारी है. इस मामले को बड़ी ही सख्ती से हेंडल किया जा रहा है.

LIVE TV