रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी विवाद, वीडियो हुआ वायरल ! 

रिपोर्ट – राज सैनी

जौनपुर : जिले की पुलिस इन दिनों सुर्ख़ियों में है | रास्ते को लेकर हुए खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल होने के बाद भी बक्शा पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है |

इससे नाराज़ होकर पीड़ित पक्ष ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है | हालांकि मामले में एसपी ग्रामीण संजय राय ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है |

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रास्ते को लेकर 6 माह से विवाद चल रहा है | रास्ते में गंदगी के कारण लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है | विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी | फरियादियों पर जमकर लाठी बरसाई |

काफी देर तक वहां दबंगई का नाच-गाना चलता रहा | कई लोग खून से लथपथ हो कर अस्पताल भी पहुंच गए | इसमें एक पक्ष से पिता, मां, भाई समेत 6 लोग शामिल हैं | इसमें दो की हालत अब भी नाज़ुक बताई जा रही है |

 

शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग , जलकर हुई महिला की मौत !

 

इस मारपीट का वहां मौजूद एक युवक ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली | आरोप है कि इस खूनी संघर्ष की वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद भी बक्शा पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है |

इससे आहत पीड़ित पक्ष आज एसपी कार्यालय पहुंचा | आपबीती बताते हुए शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की | साथ ही पुलिस पर मामले में लीपा-पोती करने का आरोप भी लगाया | एसपी ग्रामीण संजय राय ने कहा कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

LIVE TV