रिपोर्ट – अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली : जिले में पुलिस का इकबाल एकदम खत्म हो गया है | सरेराह दबंगो द्वारा युवक को लाठी डंडो से पीटने की घटना को अभी 24 घण्टे भी नही बीते थे कि वहीं दूसरी ओर नमाजअदा करने गए सपा नेता पर मस्जिद के अंदर ही एक युवक ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया |
सपा नेता पर हमले के दौरान नमाज अदा करने गए लोगों में भगदड़ मच गई | गंभीर हालत में सपा नेता को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया |
दरअसल रायबरेली जिले के खीरो थाना क्षेत्र के कस्बे में नमाज अदा करने गए एक स्थानीय सपा नेता मुन्ना खान पर मस्जिद के अंदर ही चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया गया |
हमले में घायल सपा नेता को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया | जहाँ से उसे गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया | घायल के परिजनों की मानें तो पीड़ित नमाज अदा करने गया था |
जलती चिता से पुलिस ने महिला की निकाली अधजली लाश, आरोपी फरार !
तभी अचानक पास के ही रहने वाले एक युवक ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया | पीड़ित के परिजनों का यह भी कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है | यह हमला किसी साजिश के तहत करवाया गया है |
जिला अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर की मानें तो एक शख्स इलाज के लिए लाया गया है जिसके पेट मे घाव है | बताया जा रहा है कि उस पर चाकुओं से हमला हुआ है | फिलहाल उसको इलाज के लिए एडमिट किया गया है |
सवाल यह उठता है कि जिस तरह 24 घंटे पहले बीच सड़क पर आधा दर्जन युवकों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटा गया | जिसका वीडियो भी बना पर उसमें भी एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी |
वहीं अब सपा नेता पर हुए हमले में पुलिस या आरोपी की गिरफ्तारी कब तक कर पाती है यह देखने वाली बात होगी | फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नही है |