अनन्या पांडे  ने किया कार्तिक आर्यन के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा, जानिए क्या है सच

 

बॉलीवुड की अपकमिंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बीते दिनों एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए अपने दिल की बात शेयर की थी. सारा अली खान की तरह अनन्या ने भी कहा था कि कार्तिक आर्यन उन्हें बहुत पसंद हैं, और वह बहुत खुश है कि उन्हें कार्तिक के साथ काम करने का मौका मिला है.

ananya pandey

लेकिन वो दोनों (सारा और कार्तिक) के बीच कबाब में हड्डी नहीं बनना चाहतीं. कार्तिक और अनन्या फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में साथ काम कर रहे हैं. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने कार्तिक को निस्वार्थ स्वभाव वाला शख्स बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की.

फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद अब इस एक्टर के साथ करण जौहर करेंगे नई शरुआत

जब अनन्या पांडे से पूछा गया कि क्या कार्तिक आर्यन उनके लिए स्पेशल पर्सन हैं? इस पर हंसते हुए अनन्या ने कहा कि वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं.’

अनन्या ने कहा, ‘मुझे इसे इस प्रकार बताने दीजिए कि वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और हम साथ में फिल्म भी कर रहे हैं और हमारी दोस्ती बहुत ही सहज है.  हम एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से घुल मिल जाते हैं और मुझे कार्तिक आर्यन के साथ समय बिताना बहुत पसंद है.’

अनन्या पांडे ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ भी की . उन्होंने कहा, ‘कार्तिक आर्यन के साथ काम करके मुझे ये पता चला कि वह बिल्कुल भी मतलबी नहीं है . जैसे कि हम कई बार कोई सीन साथ में कर रहे होते हैं .तब उन्हें उनकी लाइनों के अलावा मेरी लाइनें भी याद थीं . इसके अलावा वह यह भी सोचते हैं कि सीन को किस तरह बेहतर बनाया जा सकता है.

 

अनन्या कहती हैं, ‘कार्तिक आर्यन ने मेरी बहुत सहायता की क्योंकि मैं नई हूं . मुझे लगता है, मुझे सब से मदद लेनी चाहिए और इस मामले में वह मेरी खुल कर मदद करते हैं.’ इससे पहले अनन्या पांडे ने कहा था, ‘मैं 20 साल की हूं और जाहिर है कि मेरा किसी पर भी क्रश हो सकता है. मैं कार्तिक आर्यन के लिए खुलकर अपनी फीलिंग बता रही हूं कि मुझे कार्तिक बहुत क्यूट लगते हैं और मैं काफी सौभाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है.’

LIVE TV