फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद अब इस एक्टर के साथ करण जौहर करेंगे नई शरुआत
करण जौहर की इस साल रिलीज़ हुई फ़िल्मों ने दर्शको के बीच कुछ खासा जगह नहीं बना पाई है. बतौर निर्माता अब तक उनकी तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, केसरी, कलंक और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2. इनमें से केसरी ने तो किसी तरह अपनी लागत और फिल्म को रिलीज करने का खर्चा निकालकर थोड़ा बहुत मुनाफा भी कमा लिया लेकिन धर्मा की बाकी दोनों फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं.
इस साल करण जौहर की करण जौहर अब अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों की नए सिरे से प्लानिंग कर रहे हैं और इस प्लानिंग का पहला हिस्सा बने हैं अभिनेता राजकुमार राव. अक्षय कुमार, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों को लेकर बनी करण जौहर की फिल्मों केसरी, कलंक और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का जो हश्र हुआ है, उसे लेकर उनका चिंतित होना लाजिमी है.
जानिए ऐसा क्या कहा फरहान अख्तर ने कि हो गए सोशल मीडिया पर ट्रोल
केसरी को इसीलिए उन्होंने फटाफट ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया है. ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट बदली जा चुकी है और अक्षय की अगली फिल्म गुड न्यूज पर भी काफी कुछ नया काम किया जा रहा है. करण जौहर के करीबी सूत्र बताते हैं कि धर्मा प्रोडक्शंस को सबसे ज्यादा नुकसान इसकी नई नई बनी क्रिएटिव टीम ने पहुंचाया. करण ने इनकी सलाहों पर आंख मूंदकर भरोसा किया और परिणाम सबके सामने है.
अब करण जौहर फिर से सब कुछ खुद देखने की शुरूआत कर रहे हैं. अपने पुराने मित्र और यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा से भी करण ने सलाह मशविरा किया है. ताजा खबर ये है कि करण का मन अब मेगा बजट फिल्मों की बजाय अच्छी कहानियों पर आधारित फिल्में बनाने का हो चला है. इस सिलसिले में उनकी अभिनेता राजकुमार राव से मुलाकात भी हो चुकी है.
सूत्र बताते हैं कि राजकुमार राव के साथ धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म का ऐलान जल्द हो सकता है. इस फिल्म में राजकुमार के साथ इस समय की सबसे चर्चित अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को लेने की बात चल रही है.