‘नंदू गुप्ता’ का किरदार निभा रहे एक्टर प्रतीश वोरा ने प्रकट किया मासूम सी बेटी को खो देने का गम 

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा और क्राइम पेट्रोल जैसे शो से प्रसिद्ध हुए प्रतीश वोरा इन दिनों सीरियल प्यार के पापड़ में नंदू गुप्ता का किरदार निभा रहे हैं और दर्शकों को उनका किरदार खूब भा रहा है। पिछले हफ्ते उनकी ज़िंदगी में ऐसी घटना घटी जिसने उनके साथ ही सबको हिलाकर रख दिया। 7 मई को उनकी दो साल की प्यारी सी बच्ची की एक खिलौना निगलने की वजह से मौत हो गई।

सीरियल 'प्यार के पापड़' में 'नंदू गुप्ता' का किरदार निभा रहे कलाकार ने प्रकट किया अपनी मासूम सी बेटी को खो देने का गम 

अपने ग़म को एक वेबसाइट के साथ उन्होंने साझा करते हुए अपनी बेटी के साथ हुए उस दर्दनाक हादसे को बताया। उन्होंने बताया कि कैसे बच्ची के मुंह से खिलौना निकालने की कोशिश की गई  लेकिन सबकुछ बेकार रहा और बच्ची को बचाया नहीं जा सका।

एक बार फिर झारखंड में धर्म परिवर्तन का मुद्दा आया सामने, ग्राम प्रधान ने जारी किया ऐसा फरमान

एक्टर ने बताया- ‘हम घर पर पिज्जा खा रहे थे। मेरे कुछ दोस्त भी आए हुए थे। वास्तव में तो मेरी बेटी और पत्नी मुंबई में रहते ही नहीं हैं दोनों राजकोट में रहते हैं। वो यहां हॉलिडे एन्जॉय करने के लिए आए थे।

जब मेरी बेटी ने खिलौना निगला तो मैंने तुरंत उसके मुंह में हाथ डालकर खिलौना निकालने की बहुत कोशिश की थी लेकिन उसने मुझे काट लिया था। मुझे लगता है वो बहुत नर्वस हो गई थी। खिलौना उसके अंदर तक चला गया था। मेरा हाथ वहां तक नहीं पहुंच रहा था मुझे लगता है चंद मिनटों में चीजें हो चुकी थी।’

‘मैं और मेरी पत्नी उसे लेकर मुंबई के मीरा रोड के हॉस्पिटल भागे। हम जितना जल्दी हो सके हॉस्पिटल पहुंच गए थे। लेकिन तब तक बेटी को खून आना शुरू हो गया था।

नॉन-वेज लवर हो जायेंगे इस स्पेशल डिश के दीवाने, जानें इसे बनाने की रेसिपी

डॉक्टर ने खून को बहने से तो रोक लिया लेकिन उसके दिल ने धड़कना कम कर दिया था। ऑक्सीजन लेवल ठीक था पर कार्बनडाई का उत्सर्जन पर्याप्त नहीं था।

कुछ देर बाद हमें कहा गया कि वो नॉर्मल है लेकिन बच्ची को 24-48 घंटे अंडर ऑवर्जबेशन में रखा गया। हालांकि, बच्ची ने वापस ब्लीड करना शुरू कर दिया और उसकी हार्टबीट फिर से अनियमित हो गई। डॉक्टर ने रात के 1 बजे तक उसे बचाने की पूरी कोशिश की, पर नहीं बचा पाए।’

LIVE TV