एक बार फिर झारखंड में धर्म परिवर्तन का मुद्दा आया सामने, ग्राम प्रधान ने जारी किया ऐसा फरमान

झारखंड में धर्म परिवर्तन को लेकर पांच परिवारों का हुक्का-पानी बंद करने का मामला सामने आया है। चंदवा प्रखंड के तेतरटोला में रहने वाले पांच परिवारों ने आठ साल पहले धर्म परिवर्तन किया था जिसको लेकर अब सजा का एलान किया गया है। 10 अप्रैल को ग्राम प्रधान रामकेवल उरांव की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई थी। इस बैठक में धर्म परिवर्तन करने वाले परिजनों को भी बुलाया।

धर्म परिवर्तन
बैठक में कहा गया कि 6 साल पहले उन लोगों ने धर्म परिवर्तन किया था। अब वे ग्रामसभा की ओर से दिए जाने वाले दंड को भुगतने के लिए तैयार रहें। बैठक में कहा गया कि इन परिवारों की जमीनों को उनके गोतिया भाइयों में बांट दिया जाएगा। इन्हें गांव के किसी भी शादी समारोह या मृत्यु आदि में शामिल होने का निमंत्रण नहीं दिया जाएगा।

अगर गांव का कोई व्यक्ति इन परिवारों के समारोह में शामिल हुआ तो 1000 रुपए दंड देना होगा। इनका राशन कार्ड और महिला समूहों से सदस्यता रद्द होगी। हुक्का-पानी बंद होने के बाद उनको अपनी ही जमीन पर खेती करने से रोका जा रहा है।

ऑस्कर के लिए नामांकित इस बड़े चेहरे का नाम आया कॉलेज प्रवेश घोटाले में

दुकान वालों ने राशन देने से इनकार कर दिया है। डीसी राजीव कुमार के निर्देश पर सोमवार को जांच कमेटी तेतरटोला पहुंची। एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने हिदायत दी कि वे अपना धर्म मानें, ये अपना धर्म मानेंगे। सबको राशन मिलेगा।

LIVE TV