
गाजियाबाद सोमवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। शहर का एक्यूआई 384 दर्ज किया गया। जबकि कई दिनों से पहले नंबर पर चल रहा लोनी देहात के प्रदूषण स्तर में थोड़ी कमी आई। लोनी का प्रदूषण स्तर 371 एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) दर्ज किया गया। देश में सबसे प्रदूषित इलाकों की सूची में लोनी देहात दूसरे और नोएडा तीसरे स्थान पर रहा।

वहीं संजय नगर में एक्यूआई 387 दर्ज किया गया। पीएम 10 का स्तर 522 और पीएम 2.5 का स्तर 215 दर्ज हुआ। लोनी देहात के प्रदूषण स्तर में कुछ कमी आई। यहां पर एक्यूआई 371 तक रहा, जो कि पहले 400 से ऊपर चल रहा था। यहां पर पीएम 10 का स्तर 512 और पीएम 2.5 का स्तर 197 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखे जाएं तो गाजियाबाद प्रदूषित शहरों की सूची में पहले और लोनी देहात दूसरे नंबर पर रहा।
शहर प्रदूषण का स्तर
गाजियाबाद 384
लोनी देहात 371
नोएडा 347
फरीदाबाद 346
हापुड़ 336
नोट : आंकड़े एक्यूआई में हैं।




