एटा में नशे की हालत में मिली छात्रा अस्पताल से गायब, प्रशासन के फूले हाथ पाँव

एटा में नशे की हालत में एक पॉलिटेक्निक की छात्रा को देखकर लोग चकमा खा गए और आनन फानन में स्थानीय लोगों ने डायल 100 पुलिस को छात्रा के नशे में होने की सूचना दी.

तब डायल 100 पुलिस ने नशे की हालत में छात्रा को ले जाकर जिला अस्पताल में एडमिट करने के लिए ले गए और थोड़े ही देर में छात्रा जिला अस्पताल से गायब हो गई जिसको लेकर पॉलिटेक्निक के शिक्षक व छात्रों ने अस्पताल में चारो ओर देखा पर उसका पता नही चल पाया।

नशे की हालत में युवती

उसको लेकर कॉलेज के शिक्षक और छात्रों ने छात्रा के साथ अनहोनी की आशंका ब्यक्त की है। और पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

पूरा मामला थाना कोतवाली नगर के बनगाँव का है जहाँ एक राजकीय पॉलिटेक्निक नगरिया मोड़, एटा पॉलिटेक्निक फाइनल की छात्रा प्रसंशा सिंह जो कि रास्ते मे चलते, चलते नाले में गिर पड़ी.

तब स्थानीय लोग मौके पर इकठ्ठे हो गए तब पता चला कि राजकीय नगरीया मोड़ एटा की पॉलिटेक्निक की छात्रा प्रशंसा सिंह है जो कि शराब के नशे में है धुत्त देख लोगों ने डायल 100 को फोन पर सूचना देकर बताया तब डायल 100 उसको जिला अस्पताल में एडमिट कराने के लिए लेकर गई पर वो युवती जिला अस्पताल में नही मिली।

आगरा के लोगों ने पेश की सर्वधर्म समभाव की मिशाल, रमजान में करते हैं सभी प्रबंध

सूचना पर पहुँचे छात्रा के  कॉलेज के शिक्षक, व छात्र जब जिला अस्पताल पहुँचे तो उनको वहाँ कोई नही मिला उसको लेकर वो चिंतित दिखे। और छात्रा की पुलिस से छानबीन करने की बात कहते दिखे।

वही पॉलिटेक्निक के शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ये छात्रा राजकीय पॉलिटेक्निक नगरिया मोड़ एटा की फाइनल की छात्रा है, जो कि श्रंगार नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहती है। और जनपद गोरखपुर की पैतृक निवासी बताई जा रही है।

 

LIVE TV